Thursday, 2 November 2017

-:सभी को मेरा नमस्कार:-
आप सभी को पता है कि आगामी 26 नवंबर को नगर निगम चुनाव प्रस्तावित हैं। अतः पार्षद पद के भी कई दावेदार हैं। जिनमे से कुछ दावेदार ऐसे भी हैं जिन्हें जनता ने क्षेत्र में कभी देखा ही नहीं है। और उन्हें कोई जानता भी नहीं है और वे ना कभी जनता के बीच रहे। लेकिन चुनावी मौसम आते ही इस तरह सक्रिय हो गए हैं कि जैसे इनसे बड़ा समाजसेवी और विकासवादी कोई नहीं हैं।
 अतः मेरा आप सभी से बस इतना सा आग्रह है कि आप इनमे से किसी के भी धोखे में ना पड़े और स्वंय के विवेकानुसार अपना बहुमूल्य वोट सिर्फ उसी प्रत्याशी को देकर अपने क्षेत्र का नेतृत्व प्रदान करें जो आपके बीच रहे और क्षेत्र के विकास में अग्रणी रहे। चाहे वह किसी भी दल का प्रत्याशी हो या निर्दलीय हो।
आपका भाई dr हरीश शर्मा
 वार्ड नंबर 71

0 comments:

Post a Comment